दोनों किडनी गंवा चुकी सुनीता की हालत बिगड़ी, बच्चों को मिलने के लिए बुलाया गया, गर्भाशय के आपरेशन के दौरान निकाल ली गई थी किडनी

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint : गर्भाशय के आपरेशन के दौरान दोनों किडनी गंवा चुकीं सुनीता की अचानक हालत बिगड़ गई है। अब आक्सजीन पाइपलाइन पर ही उसकी सांस टिकी है। इलाज करा रहे स्वजन के चेहरे भी मायूस हैं। अस्पताल प्रबंधन ने उनको परिसर में रहने के कहा है। सभी उसी जगह पर जमे हैं। उससे मिलने के लिए बच्‍चों को भी बुला लिया गया है।

इधर, एसकेएमसीएच के अधीक्षक डा.बीएस झा ने कहा कि सुनीता की दोनों किडनियों को गलत तरीका से आपरेशन कर निकाल दिया गया है। बेहतर इलाज के लिए उनको पटना आइजीएमएस भेजा गया था। वहां से दोबारा तीन नवंबर को यहां लाया गया है। किडनी रोग विशेषज्ञ की देखरेख में इलाज चल रहा है।

स्वजन का आरोप है कि सरकार की ओर से किडनी उपलब्ध नहीं कराई गई। इससे नियमित डायलिसिस चल रही है। सकरा के एक गैर निबंधित अस्पताल में सुनीता के गर्भाशय का आपरेशन झोलाछाप पवन कुमार ने किया था।

इसी दौरान उसकी दोनों किडनियां भी निकाल दी गईं। मामला सामने आने के बाद वह अस्पताल बंद कर फरार हो गया। इधर, किडनी देने के लिए शहर के एक वृद्ध सामने आए हैं। उसकी किडनी ली जाए या नहीं इसपर मंथन चल रहा है। इधर पुलिस ने चार दिन पहले मामले के आरोपित पवन को गिरफ्तार कर लिया है।