-भाजपा के लोग मुस्लिम समाज को अपमानित कर रहे हैं

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। जनता दल यू के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने आज एक प्रेस बयान जारी कर पूरे देश में आज मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन को ऐतिहासिक और उचित बताया है।
उन्होंने कहा है कि पिछले एक महीने से भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं एवं चैनलों के एंकरों द्वारा सुनियोजित तरीके से देशभर के मस्जिदों, ताजमहल एवं कुतुबमीनार जैसे ऐतिहासिक धरोहरों के विरुद्ध अनाप-शनाप बयानबाजी तथा अपमानजनक टिप्पणी करके मुस्लिम समाज को अपमानित करने की कोशिश की जा रही थी।
हद तो तब हो गई जब भाजपा के नूपुर शर्मा एवं नवीन कुमार जिंदल जैसे वरिष्ठ प्रवक्ताओं द्वारा मोहम्मद साहब के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया गया।