द स्ट्रिंगर्स के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को दी खेती की नवीन तकनीक की जानकारी, बताया पराली जलाने का नुकसान

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint: आज गायघाट प्रखंड के केवटसा पंचायत के मिश्रौली, लादौर पंचायत एवं जगनिया लक्ष्मण नगर पंचायत में रबी मौसम में फसलों की उत्पादकता बढ़ाने को लेकर कृषि विभाग और कृषि प्रद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा ) के संयुक्त तत्वाधान में रबी किसान चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत “नुक्कड़ नाटक”द स्ट्रग्लर्स, पटना के कलाकारों द्वारा किया गया। मुख्य भूमिका में लोक कलाकार सुनील कुमार ने मदारी के अभिनय से प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, सूक्ष्म सिंचाई के बारे में किसानों को जागरूक किया। रबी किसान चौपाल में फसल गीत, किसान जागरूकता गीत के साथ साथ कठपुतली नृत्य का भी आनंद ग्रामवासी ने उठाया। बोल जमूरे बोल नुक्कड़ नाटक में पराली (पुआल) जलाने से मना किया गया। कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी व कृषि वैज्ञानिक रबी मौसम में खेती, कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण व अन्य कृषि कार्य के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानो को दी।

कार्यक्रम के तहत किसानों को तेलहन, दलहन, मक्का के साथ-साथ बागवानी, फसलों, गेहूं आदि के बीज पर अनुदान, मशीन पर सब्सिडी के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया साथ ही जल प्रबंधन के माध्यम से कम से कम जल का प्रयोग करके बेहतर फसल उत्पाद प्राप्त करने के लिए ड्रिप सिंचाई पद्धति, सिंचाई की आधुनिकतम पद्धति के बारे में कलाकार बताते हैं कि इस पद्धति के अन्तर्गत पानी पौधों की जड़ों में बूंद-बूंद करके जाता है। इस पद्धति में जल का अपव्यय नगण्य होता है। ड्रिप सिंचाई पद्धति से 50 से 70 प्रतिशत जल की बचत एवं 30 से 40 प्रतिशत ऊर्जा की बचत होती हैं। आठ सदस्यीय नुक्कड़ नाटक के दल गायघाट प्रखंड में पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक कर कर रहे हैंनु ग्रामीणों को जागरूक।

कला जत्था में द स्ट्रग्लर्स के लोक कलाकार सुनील कुमार,अविनाश कुमार,कमलेश कुमार,दीपक कुमार बहादुर,अनिल कुमार ठाकुर,मुन्ना मिश्र, प्रमिला देवी,सीमा कुमारी अपने अभिनय से कर रहे हैं किसान को जागरूक। गऊआ में बोले लागल लोग होखे लागल गांव में चौपलवा, देशवा के हम स्वर्ग बनाईब,करके मेहनत जोड़ हो,ड्रिप सिंचाई योजना अपनाईब, बढब विकास की ओर हो, ये वक्त की आवाज हैं मिल के चलो ,ये जिंदगी का राज हैं,मिल के चलो, सब दुःख भागल की आइल अगहनवा धनवा के लागल कटानिया हो रामा जैसे गीत सुनाई दे रहें हैं। रबी किसान चौपाल में कृषि प्रोद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा)के सहायक तकनीकी प्रबंधक राजन झा ,श्वेत निशा,प्रियंका कुमारी ने किसान को पराली नही जलाने का आग्रह के साथ साथ जैविक खाद का प्रयोग के बारे में बताया।