जहानाबाद और मसौढ़ी हत्याकांड की घटना निंदनीय है, बिहार में सुशासन की सरकार है और इस सरकार में कोई भी अपराधी बचता नही है- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बीपी प्रतिनिधि। जहानाबाद और मसौढ़ी हत्याकांड पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का बयान। घटना निंदनीय है, बिहार में सुशासन की सरकार है और इस सरकार में कोई भी अपराधी बचता नही है। सभी को पकड़ा जाता है और कारवाई की जाती है।

मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बोचहां उपचुनाव के परिणाम पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि इस परिणाम पर पार्टी स्तर पर समीक्षा जारी है वैसे उपचुनाव में जीत हार कोई बड़ा मायने नहीं रखता है चूंकि भाजपा शून्य से शिखर तक सिद्धांतों की राजनीति में संघर्षरत रही है आगे भी हम इसी सिद्धांत पर अपना अभियान जारी रखेंगे।

उन्होंने जहानाबाद जिले में मंगलवार की सुबह हुई हत्याओं पर चिंता जाहिर की और घटना की निंदा करते हुए कहा कि बिहार में फिलहाल नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर प्रशासन हत्यारे की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी।

राजद नेता तेज प्रताप के पार्टी छोड़ने के ट्वीट पर नित्यानंद राय ने राजद का अंदरूनी मामला ठहराया लेकिन तेज प्रताप के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने दो टूक कहा कि पहले तेजप्रताप पार्टी छोड़ते हैं उसके बाद आगे की बातें हो सकती है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार भी उपस्थित थे।