आम बजट से सरकारी नीतियों से त्रस्त किसानों, बदहाल नौजवानों के साथ-साथ मजदूरों के उम्मीदों को एक बार फिर मोदी सरकार ने दिया झटका : अजय कुमार सिंह

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Beforeprint : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य अजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वित्त मंत्री द्वारा आज संसद में पेश बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं है, उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी। बेरोजगारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं। शिक्षा बजट घटाकर 2.64 % से 2.5 % करना दुर्भाग्यपूर्ण तथा स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % करना हानिकारक है। किसानों की आय दोगुना करने की सपना दिखाने वाली मोदी सरकार का कृषि बजट में करीब 6% कटौती करना किसानों के साथ धोखा है। इन्होंने कहा कि जब मनरेगा बजट को बढ़ाने की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब बजट में कटौती समझ से परे है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बीजेपी सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो गरीब और मजदूर विरोधी है। इन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा करने वाले जवानों, सरकारी नीतियों से त्रस्त किसानों और बेरोजगारी के दंश से बदहाल नौजवानों की उम्मीदों को एक बार फिर मोदी सरकार ने तोड़ दिया है। बजट 2023-24 में इनके लिए कुछ भी नहीं है। साथ ही आर्थिक और सामाजिक रूप से हाशिये पर पड़े हुए मजदूर, आदिवासी और दलितों के लिए यह बजट भद्दा मजाक है। सबका साथ और सबका विकास का नारा देने वाली सरकार केवल अपने कारपोरेट मित्रों का साथ दे रही है। देश की जनता ये धोखा बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह भी पढ़े :-