आए दिन लोग होते हैं दुर्घटना के शिकार। स्थानीय प्रशासन मौन
Muzaffarpur/Befoteprint: हाईवे किनारे बने लाइन होटलों पर गाड़ियों का जमावड़ा लगने से आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। हाईवे किनारे बने लाइन होटलों के इर्द-गिर्द पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। अन्य राज्यों से भारी संख्या में आने वाले वाहन चालक होटलों पर खाने-पीने जैसी जरूरतों को पूरा करने ने के लिए हाईवे पर ही वाहन को लगाकर अपनी जरूरत पूरी करने चले जाते हैं। इस वजह से थाना क्षेत्र बोचहां में आज दोपहर करीब 3:00 बजे तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकल की आपस में टकरा गई। इस दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गया चालक को भी चोटें आई। मोटरसाइकिल चालक बाल बाल बच गया बाइक पर सवार महिला को गंभीर चोटे आई।
वहीं ग्रामीणों की मदद से घायलों को चिकित्सीय उपचार कराया गया। उसके बाद सब अपने घर चले गए। दुर्घटना के शिकार बने भोरहां गांव निवासी सरोज राय ने बताया। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर अपने बच्चे को इलाज कराने गया था इलाज कराने के बाद घर वापस लौट रहा था कि रास्ते में ही भूसाही चौक के समीप भारी संख्या में वाहन रोड पर लगे हुए थे आने जाने के लिए जगह कम थी किसी तरह बाइक से निकल ही रहा था कि पीछे से एक गाड़ी आकर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी इससे बाइक पर सवार मेरी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
होटल पर रुके गाड़ियों की ही वजह से इस तरह का एक्सीडेंट आए दिन होते रहता है। इस तरह हाईवे के किनारे लगी गाड़ियों को स्थानीय प्रशासन नहीं हटाता है स्थानीय प्रशासन किस तरह अपने काम को अंजाम दे रहे हैं इस तरह से हो रहे दुर्घटना से स्थानीय प्रशासन की पोल खोलती है।