मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। सम्भावित बाढ के मद्देनजर बूढीगंडक नदी के संवेदनशील स्थलों पर तटबंध की सुरक्षा का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पिछले साल की स्थिति को देखते हुए बाढ नियंत्रण वाभाग के अधिकारी मानसून के आने से पहले ही नदी के तटबंध को सुरक्षित कर लेने में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में मुजफ्फरपुर के पश्चिमी इलाके मे 5 स्थलों पर करीब 5 करैड रुपये की लागत से स्पर मरम्मत ,नदी का स्लोप व तटबंध की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।
बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बबन पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बूढीगंडक के बाएं तटबंध पर रतबारा में स्पर एवं नदी का स्लाइड प मरम्मत ,पियर में स्पर मरम्मत , दाएं तटब़़ध में सलहा व आथर में नदी के स्लोप ( ढाल ) की मरम्त एवं दरधा में तटबंध के स्लोप की मरम्मत कराई जा रही है। मजदूर कैम्प लगाकर कार्य कर रहे हैं। उन्होने बताया कि मानसून के आगमन से पूर्व यह काम पूरा कर लिया जाएगा।
बताते चलें कि पिछले साल बाढ के दिनों मे इन स्थलों पर पानी का दबाव बढ जाने से तटबंध पर खतरा पैदा हो गया था। किसी अनहोनी की आशंका से स्थानीय ग्रामीण आपस मे चंदा कर तटबंध पर जेनरेटर चलाकर उसकी रोशनी मे तटबंध की रखलाली करने को मजबूर हो गये थे। इस साल क्षेत्र की जनता की मांग पर समय से पहले ही संवेदनशील जगहों पर तटबंध का सुरक्षात्मक कार्य शुरू कर दिया गया है।