मुजफ्फरपुरबिफोरप्रिंट।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य अजय कुमार सिंह ने बिहार के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर देवरिया थाना के हिरासत में पुलिस पिटाई से शराफत अली उर्फ गोलू की हुई मौत के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की निर्मम पिटाई से जहां गोलू की मौत हो गई वहीं नौशाद और इम्तियाज की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। इन्होंने पत्र में कहा है कि जिला में लगातार हो रही हत्या के वारदात से आम लोग सहमे तथा दहशत में हैं। पुलिस प्रशासन हत्यारे को गिरफ्तार करने में पूरी तरह विफल रही है वहीं पुलिस अभिरक्षा में पुलिस की क्रुरता का शिकार सामान्य बन्दी हो रहा है।
देवरिया पुलिस की करतूतों से पूरा पुलिस महकमा शर्मसार हुआ है। इससे पूर्व गायघाट थाना में सामान्य घटना में हीं पुलिस हिरासत में बेरहमी से पीटे जाने से कई युवकों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है और इन सबों का अभी इलाज चल रहा है। इन्होंने पुलिस महानिदेशक को व्यक्तिगत संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है।