मुजफ्फरपुर, ब्रह्मानन्द ठाकुर। मुजफ्फरपुर के जूरनछपरा स्थित एक प्राइवेट आइ हास्पिटल , मे पिछले साल के अंतिम महीने में मोतियाबिंद का नि:शुल्क आपरेशन कराने और आपरेशन के बाद अपनी आंख की रोशनी गंवाने वाले जिले के 9 पीडितों को आज मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एक – एक लाख रुपये की सहायता राशि दी गई।
ये लोग अस्यताल द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद संक्रमण / अन्य के कारणों से अपने आंख की रोशनी गंवा बैठे थे। आपरेशन से प्रभावित हुए और आंख गवांने वाले जिले के 9 मरीजों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक – एक लाख रूपये की सहायता राशि का भुगतान आज जिलाधिकारी प्रणव कुमार, द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, डा० अजय कुमार, अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन, मुजफ्फरपुर, कुमार अभिषेक, वरीय उप समाहर्त्ता, जिला नजारत प्रशाखा, मुजफ्फरपुर, श्री कमल सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर, मो० साकिब खान, कन्सल्टेंट,
आपदा प्रबंधन, श्विजय कुमार दत्ता, प्रधान लिपिक, आपदा, राकेश कुमार, प्रोग्रामर, आपदा, सी. शशि नारायण राव, प्रोग्रामर, आपदा, कृष्ण कुमार, वरीय लिपिक, जिला नजारत उपस्थित थे।आज जिले के जिन 9 पीडितों को सहायता राशि दी गई उनमें प्रेमा देवी (मीनापुर) ,प्रमिला देवी( मुसहरी),सुखदेव सिंह( मोतीपुर) भरत पंडित(मोतीपुर),शत्रुधन महतो(बोचहाँ),कौशल्या देवी(मुसहरी),मीना देवी(मुसहरी), सावित्री देवी(मुसहरी) एवं कैलशिया देवी(काँटी) शामिल है।बताते चलें की इस आपरेशन के दौरान ,22 लोगों को अपनी आंख गंवानी पडी थी जिसमे 13 दूसरे जिले के बताए जाते हैं। पीडितों को यह सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी गई।