भाकपा माले का तीन दिवसीय सम्मेलन कल से कार्यताओं ने शहर को लाल झंडो व होर्डिंग से सजाया

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Brahmanand Thakur: भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी की तीन दिवसीय बैठक 1-3 दिसंबर को दिवान रोड स्थित किरण श्री भवन मुजफ्फरपुर में आयोजित है. बैठक में भाग लेने के लिए पॉलिट ब्यूरो सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, पार्टी केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी, केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी दिल्ली से प्रभात कुमार चौधरी, लिबरेशन के संपादक संजय शर्मा, अमर, जनार्दन प्रसाद, बंगलोर से क्लिफ्टन, पंजाब से सुखदर्शन नथ, असम से बलिन्द्र, रवि फांकचु, श्रीराम चौधरी सहित अन्य मुजफ्फरपुर पहुंच चुके हैं.

इसके अलावा पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, बिहार राज्य सचिव कुणाल सहित सभी राज्यों के सचिव, खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा,किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह, रामजी राय, बंगाल के राज्य सचिव अभिजीत मजुमदार, माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, झारखंड से विधायक विनोद सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक मनोज मंजिल, सहित पंजाब, दिल्ली, असम, उत्तराखंड,कार्बी आंगलोंग के भी कई राष्ट्रीय नेता बैठक में भाग लेने के लिए देर तक मुज़फ्फरपुर पहुंच जाएंगे।

बैठक को ऐतिहासिक बनाने के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, मोतीझील पुल, आम गोला पुल, जीरो माइल चौक, स्टेशन व कंपनी बाग रोड,रामदयालु पुल, मीठनपुरा क्लब रोड आदि को लाल झंडों व ‘फासीवाद मिटाओ-लोकतंत्र बचाओ,शहीदों के सपनों का भरत बनाओ’ होर्डिंग भी शहर में लगाए गये हैं.