सूखे से निपटने के लिए अफसर किसानों को हर तरह से साथ दें : जिलाधिकारी

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। पंचायतों में धान की रोपाई , कृषि फीडर में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, राजकीय नलकूप, डीजल अनुदान, आकस्मिक फसल, सिंचाई की व्यवस्था आदि बिन्दु पर विस्तृत समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गयी। औसतन वर्षा पूरे जिले में सामान्य से48 फीसदी कम है।

जिलाधिकारी ने कृषि समन्वयकों को भ्रमणशील होकर किसानों से समन्वय स्थापित कर कृषि के सभी पहलू में किसानों को सहयोग करने का निदेश दिया । उन्होने कहा , समन्वयक अधिक से अधिक किसानों को डीजल पम्प सेट से खेती करने में डीजल अनुदान प्राप्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करायेंगे।जिले में डीजल अनुदान में अभी भी लगभग 10 हजार आवेदन स्वीकृति के बाद भुगतान हेतु लंबित है जिसे शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। समन्वयक के सहयोग से किसानों को कृषि फीडर से विद्युत कनेक्शन कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि शताब्दी निजी नलकूप के लाभार्थी के साथ बैठक कर पटवन सुनिश्चित करे।नलकूप अभियंता को निर्देश दिया गया की खराब अकार्यशील नल कूप की सूची प्रतिवेदित करे जिससे कि इसे अविलंब ठीक किया सके। समन्वयक पूरे पंचायत क्षेत्र में वे भ्रमणशील होकर देखेंगे कि ट्रान्सर्फमर, राजकीय नलकूप, निजी नलकूप, आच्छादन, सिंचाई की व्यवस्था का अनुश्रवण करेंगे।सरकार द्वारा कृषि फीडर में 16 घंटा बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसका सत्यापन एवं अनुपालन करने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त डीजल अनुदान में किसानों को अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए प्रेरित करने को कहा। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी,जिला जन संपर्क पदाधिकारी सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे।