मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। आज मुरौल प्रखंड के महमदपुर हाईस्कूल में एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) के दिवंगत नेता चन्द्रकांत मिश्र की श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधाना ़़ध्यापक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने की। इस अवसर पर एसयूसीआइ ( कम्युनिस्ट) के केन्द्रीय कमिटी सदस्य व बिहार राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने पार्टी के कार्यक्रमों में चंद्रकांत मिश्रा के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि वे पार्टी के शुरुआती सदस्य थे और पार्टी के कार्यक्रमों एवं संगठन में महत्वपूर्ण योगदान देते रहे।
70 के दशक में उन्होंने मुरौल के महम्मदपुर में बुढीगंडक नदी के कटाव से विस्थापित 100 से ज्यादा परिवारों के पुनर्वास के लिए लम्बा संघर्ष चलाया और उन परिवारों को सिलींग की जमीन में बसाने का काम किया। वे हमेशा गरीबों और शोषितों के हिमायती रहे। उनके निधन से पार्टी और गरीबों को काफी क्षति हुई है। जिला सचिव अर्जुन कुमार ने कहा कि चंद्रकांत जी फुटबाल और भौलीबाल के कुशल खिलाड़ी थे।
यही कारण रहा कि वे अनुशासित बने रहे और उनमें मानवीय मूल्य का हुआ जिससे वे इस युग महान मार्क्सवादी विचारक शिवदास घोष के विचारों की तरफ आकर्षित हुए। श्रद्धांजली समारोह को लाल बाबू सहनी, ब्रह्मानन्द ठाकुर ,पूर्व प्रमुख पवन कुमार राय ,पूर्व सकरा प्रमुख अनिल कुमार राम ,हरिओम कुशवाहा , कालीकांत झा ,स्थानीय मुखिया गिरीश कुमार ,नागेन्द्र राम ,समोद कुमार ठाकुर ,वैद्यनाथ पंडित ,रामसेवक पासवान , शिव कुमार ,देवेन्द्र पासवान , शिवचंद्र दास , परशुराम पाठक आदि ने संबोधित किया। अंत में उनकी याद मे एक मिनट का मौन रखा गया।