कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर विभिन्न कोषांगो की हुई समीक्षा

मुजफ्फरपुर

सभी मतदान केन्द्रों के एएमएफ सत्यापन कर चार दिनों के अंदर मांगा गया प्रतिवेदन

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Muzaffarpur/Beforeprint : कुढ़नी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उप निर्वाचन-2022 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 24 कोषांगों के वरीय/नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। उन्होनें निदेश दिया गया कि पोलिंग/मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति में अनुभवी एवं युवा कर्मियों की मिश्रित टीम तैयार की जानी चाहिए। ई0वी0एम0 वेयर हाउस में ई0वी0एम0/वी0वी0पैट की कमिशनिंग ससमय करने का निदेश दिया। सिकन्दपुर स्थित वेयर हाउस से ही सभी पीठासीन पदाधिकारियों एवं सेक्टर पदाधिकारियों को वितरित किया जाना है।

प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि निर्वाचन कर्मियों के प्रशिक्षण स्थल जिला स्कूल, मुजफ्फरपुर में प्रशिक्षण के दौरान माॅडल बूथ का निर्माण कराया जाय ताकि मतदान कर्मियों के द्वारा माॅडल बूथ से भी प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षण लिया जा सके। 93-कुढ़नी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की सभी 186 पोलिंग स्टेशन लोकेशनों पर अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। कम्युनिकेशन प्लान कोषांग को निदेश दिया कि जिला स्तर, निर्वाची पदाधिकारी स्तर तथा मतदान केन्द्र स्तर पर कम्युनिकेशन प्लान तैयार करते समय विशेषकर मतदान केन्द्र स्तर के व्यक्तियों में से कम से कम बीस प्रतिशत व्यक्तियों को रैण्डमली फोन कर के उनके मोबाईल नम्बर का सत्यान सुनिश्चित कर लिया जाय।

निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि स्टैटिक सर्विलान्स टीम हेतु तीनों चयनित स्थानोंयथा मनियारी थाना चैक फकुली चैक तथा बाघी चैक पर कियोस्क/पंडाल, बड़ा बैनर आवश्यक कुर्सी टेबल सी0सी0टी0वी0 कैमरा पेयजल इत्यादि की व्यवस्था की जाय। दिव्यांग तथा कोविड प्रभावित निर्वाचाकें का बीएलओ के माध्यम से सर्वे करा कर उनमें से पोस्टल बैलेट/बारह डी द्वारा मतदान के इच्छुक व्यक्तियों हेतु आयोग के निदेशानुसार मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सभी मतदान केन्द्रों को एएमएफ सत्यापन करते हुए ततसंबंधी प्रतिवेदन चार दिनों के अन्दर भेजने का निदेश दिया ।