मुजफ्फरपुर / बिफोरप्रिंटः मुजफ्फरपुर स्थानीय निकाय कोटे से विधानपरिषद चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया आज 8 बजे सुबह प्रारम्भ हो गई है। इस चुनाव मे जिले के 17 मतदान केन्द्रों पर 6108 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सबसे कम मतदाता मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में हैं।
यहा मतदाताओं की संख्या 51 है। कुढनी प्रखंड मे सबसे अधिक 606 मतदाता हैं। इस चुनाव में पंचायत प्रतिनिधि मतदाताओं की संख्या 6047 है। मेम्बर आफ अर्बन बडीज के 48 और एक्स आफिसियल मतदाताओं की संख्या 13 है।
इस चुनाव में जदयू के निवर्तमान एमएलसी दिनेश प्रसाद सिऔह ,राष्ट्रीय जनतादल के शंभु सिंह ,कांग्रेस के अजय कुमार यादव समेत निर्दलीय ब्रज बिहारी ,शंभु कुमार और दिनेश प्रसाद त समेत कुल 6 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। विधानपरिषद चुनाव में सांसद , विधानपार्षद , , त्रिस्तरीय पंचायत के वार्डसदस्य , मुखिया , पंचायत समिति सदस्य , प्रमुख ,जिलापरिषद सदस्य , मतदाता होते हैं।