डीएम ने कहा, चुनाव कर्मी त्रुटि एवं बाधारहित चुनाव सम्पन्न कराएं
Muzaffarpur/Befoteprint: कुढ़नी विधान सभा उप निर्वाचन में पोलिंग पार्टीज इवीएम मशीन के साथ आज अपने-अपने निर्दिष्ट मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गये। रवाने से पूर्व जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी चुनाव कर्मियों को शुभकामना देते कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में त्रुटि एवं बाधारहित मतदान सम्पन्न कराने में आप निर्वाचन आयोग के एसओपी के अनुसार कार्य करे। अपने सम्बद्ध चुनाव कर्मी पुलिसकर्मी के साथ आपसी समन्वय से शांतिपूर्ण मतदान प्रारंभ कर कुशलतापूर्वक संचालित करते हुए पूर्ण करे। मतदान प्रक्रिया के बारीकी को भी उन्होनेें बताया। ससमय माॅक पोल एवं अन्य प्रक्रिया करने का निदेश दिया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने संबोधन में कहा कि ईवीएम एवं अन्य सामग्री के साथ अपने चिन्हित मतदान केन्द्र पर ही पहुचे। रास्ते में किसी प्रकार की लापरवाही होने पर कठोर एवं सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उप विकास आयुक्त ने भी बताया कि यह चुनाव भी बोचहाँ उप चुनाव के तरह ही पीसीसीपी रहित हो रहा है। यानी चुनाव कर्मी सीधे ईवीएम एवं अन्य सामग्री के साथ अपने मतदान केन्द्र पर प्रस्थान करेगें। सिंकदपुर स्टेडियम में बने डिस्पैच सेंटर में अलग-अलग कर्मियों के बैठने की व्यवस्था थी।
वाहन कोषांग, ईवीएम वेयर हाउस, कार्मिक कोषांग भी सुचारू ढंग से कार्य किये। मौके पर सामान्य प्रेक्षक डाॅ0 शालीन, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, परीक्ष्यमान आई एस पदाधिकारी सारा असरफ, अपर समाहर्ता अजय कुमार, संजीव कुमार, निर्वाची पदाधिकारी खगेश चन्द्र झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, सामग्री कोषांग कयूम अंसारी, कार्मिक कोषांग के नोडल तरणिजा आदि उपस्थित थे।