शराब पीने के जुर्म में गया जेल , जेल से लौटा तो फिर पीने लगा शराब

मुजफ्फरपुर

आज शराब पीने से हो गई मौत
परिजन जता रहे जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

Muzaffarpur/Beforeprint : जिले के बोचहा थानांतर्गत एतबारपुर ताज में आज शराब पीने से एक युवक गयासुद्दीन की मौत हो गई। मृतक आदतन शराबी था‌ । परिजन आशंका जता रहे हैं कि उसकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।गयासुद्दीन को को सुपुर्दे खाक कर दिया गया हे।उसके चारो बच्चे अनाथ हो गये हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

वह पूर्व में देशी चूलाई शराब का सेवन के आरोप में मृतक जेल जा चुका है। अब उसके चारो बच्चे मो राजा 16 वर्ष ,मोहम्मद अजमत 14 वर्ष,जहाना खातून 10 वर्ष, मो गोलू 8 वर्ष यतीम हो गये।, मृतक मजदूरी करके अपना और अपने परिवारों का भरण पोषण किया करता था।वह खेत में मजदूरी करके अपने परिवार के साथ जिंदगी गुजर कर रहा था।उसकी मौत के बाद तो जैसे की उनके परिवार के ऊपर गम का पहाड़ टूट सा गया हो,पत्नी और बच्चों का रोरो कर बुराहाल है, मृतक की पत्नी समीना खातून बताती हैं कि पूर्व में देशी शराब पीने के क्रम में जेल जा चुके हैं, जिसका बोचहा थाना कांड संख्या 64 / 22 है जेल से रिहा होने के बाद भी नशा का सेवन करना नहीं छोड़े।

मंगलवार की सुबह खेत में आलू रोप कर शाम को करीब साढ़े पांच बजे घर आ गए थे, थोड़ी देर के बाद ही घर से निकले देर रात लड़खड़ाते हुए नशे में चूर होकर घर पहुंचे खाना खाने के लिए पूछी तो उन्होंने बताया खाना लाओ बहुत भूख लगी है। एक रोटी खा कर ओसारा में सोने चले गए, थोड़ी देर बाद ही छटपटाने लगे देखते देखते दम तोड दिए और हम लोगों को अकेला छोड़ गए , ग्रामीण बताते हैं यह हमेशा इसी तरह नशे में धुत होकर घर लौटता था इस कारण शराब सेवन करते हुए पकड़ा गया उसे जेल भी गया था। मृतक की पहचान एतवारपुर ताज गांव निवासी स्वर्गीय मोहम्मद जमीरुद्दीन के पुत्र मोहम्मद गयासुद्दीन 35 के रूप में हुई है, मृतक की नमाजे जनाजा अल्लामा मौलाना मोहम्मद इमामुद्दीन अली अहमद असरफी ने पढ़ाई, बुधवार को दोपहर बाद
एतवारपुर ताज स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।