जर्जर विद्यालय भवन के कमरे कम पड़ गये तो छात्रों ने बरामदे में बैठ दिया टेस्ट एग्जाम

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint: बोचहा हाई स्कूल के जर्जर भवन में आज टेस्ट एग्जाम को लेकर भारी संख्या में छात्र एवं छात्राएं पहुंची थी ।हाई स्कूल के क्लास रूम में जगह कम पड़ गई तो परीक्षार्थियों को बरामदे में बैठा कर परीक्षा ली गई। एक तो जर्जर भवन उस पर इतने सारे स्टूडेंट का टेस्ट एग्जाम में पहुंचना शिक्षकों के लिए एक बड़ी चुनौती थी । इतने सारे बच्चों का एक साथ कैसे एग्जाम दिलाया जाए, शिक्षकों के सूझ-बूझ से एक रास्ता निकाला और उसी जर्जर भवन में दो पाली में टेस्ट एग्जाम संपन्न कराया गया एच एम ने बताया स्कूल की जितनी छमता है उससे अधिक बच्चों की उपस्थिति है इस विद्यालय में 357 छात्र और 432 छात्राएं की उपस्थिति है, इस कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

उस पर यह स्कूल का भवन जर्जर हो चुका है जगह-जगह छत से प्लास्टर गिरने लगा है ज्यादा अच्छा घर पर दीवारों में दरार आ गई है छाझिया टूट चुकी है, सही समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो धीरे-धीरे या भवन खंडर में तब्दील हो जाएगा और बच्चों को पठन पाठन एक गंभीर समस्या बन कर रह जाएगी, इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की गई है मगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया