मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा ,डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 30जुलाई से 3अगस्त तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में अगले 36घंटे के अंदर उत्तर बिहार में अच्छी बर्षा की सम्भावना व्यक्त की गई है।
मौसमीय वैद्यशाला पूसा के आकलन के अनुसार पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33.0 एवं 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। औसत सापेक्ष आर्द्रता 92 प्रतिशत सुबह में एवं दोपहर में 79 प्रतिशत, हवा की औसत गति 3.7 कि०मी० प्रति घंटा एवं दैनिक वाष्पण 3.7 मि०मी० तथा सूर्य प्रकाश अवधि औसतन 5.3 घन्टा प्रति दिन रिकार्ड किया गया तथा से०मी० की गहराई पर भूमि का औसत तापमान सुबह में 29.9 एवं दोपहर में 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस अवधि में 25.6 मि०मी० वर्षा रिकार्ड हुई।
30 जुलाई-3 अगस्त तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में मध्यम बादल छाये रहने का अनुमान है। अगले 12-36 घंटों में अच्छी वर्षा होने की सम्भावना है तथा उसके बाद पूर्वानुमानित अवधि में हल्की वर्षा होने का अनुमान है। इस दौरान तराई एवं मैदानी भागों के जिलों में अनेक स्थानों पर कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा भी हो सकती है।
इस अवधि में अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 23-26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 80 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना है।
पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 8 से 10 कि0मी0 प्रति घंटा की रफ्तार से अगले एक से दो दिनों तक पछिया हवा उसके बाद एक से दो दिनों तक पुरवा हवा फिर उसके बाद पछिया हवा चलने की सम्भावना है।
यह भी पढ़े…