सरकार की विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम आदमी तक पहुंचाने की दिशा मे पूरी प्रतिबद्धता के साथ हो रहा है काम- सम्राट चौधरी

मुजफ्फरपुर

मुमुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि उनकी सरकार सूबे मे विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम आदमी तक पहुंचाने का काम कर रही है। वे आज स्थानीय परिसदन मे जल- जीवन- हरियाली और पंचायती राज सम्बंधी योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम मे बोल रहे थे।

श्री चौधरी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली एवं पंचायती राज की विकासात्मक योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए सरकार पूर्ण संकल्पित है। क्रियान्वयन मे पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्ता पर पूरा ध्यान रखना होगा।इसमे लापरवाही करने वाले के विरुद्ध सरकार कठोर कार्रवाई करेगी।

जिला पंचायती राज विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार माननीय मंत्री के द्वारा विभिन्न प्रखंडों से संबंधित 153 योजनाओं का शिलान्यास किया गया जिसकी प्राक्कलित राशि 98541570 रुपया है। इसमे सकरा की- 53, कुढ़नी -15 मुरौल -07 कांटी- 33 साहेबगंज-26 एवं गायघाट की 19 योजनाएं शामिल हैं।

वही कुल 21 योजनाओं का उद्घाटन किया गया जिसकी प्राक्कलित राशि 29326740 रुपये हैं। इसमें साहेबगंज प्रखंड की 14 योजनाएं, सकरा की 6 योजनाएं एवं कुढ़नी की 01 योजना शामिल है। मौके पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह मौजूद थे।