मुजफ्फरपुर : नौ जून को आहूत बंद के समर्थन में नुक्क्ड़ सभाओं का किया गया आयोजन

Local news बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। नगर की नारकीय स्थिति ट्रेड लाइसेंस और दोसरे पानी टैक्स के खिलाफ आगामी 9 जून को मुजफ्फरपुर बंद के समर्थन मे जन विकास, मोर्चा द्वारा आज नुक्क्ड़ सभाओं का आयोजन किया गया।

बैरिया टेंपो स्टैंड, लक्ष्मी चौक ब्रह्मपुरा चौक, मेहंदी हसन चौक, सिकंदरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के महासचिव आनंद पटेल ने कहा मुजफ्फरपुर के तमाम दुकानदार 9 जून के बंद कराने हेतु इंतजार कर रहे हैं। पूरे मुजफ्फरपुर के दुकानदारों की गोलबंदी तेज हो गई है। एवं सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बंद गांधीवादी रास्तों से ही होगा दुकानदार दुकान बंद कर अपने-अपने स्थानों पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से बंद को सफल बनाएंगे।

लोक कलाकार सुनील कुमार ने कहा कि इस बंद को सभी सामाजिक एवं राजनीति संगठन आगे आकर दुकानदार भाइयों के आंदोलन में सक्रिय समर्थन दें। साथ ही नगर के सभी जनप्रतिनिधि को भी व्यवसायियों के समर्थन में सड़कों पर उतरना चाहिए। सलाहकार अध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि व्यवसाय भाइयों पर नगर निगम के द्वारा लगातार आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। बेवफाई आपस में है भाई-भाई, नगर निगम में नहीं चाहिए कसाई।

मोर्चा के अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बेवफाई ओ को नगर प्रशासन द्वारा कर में रियायत देकर आंदोलन को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है लेकिन हमारी लड़ाई कर में रियायत के लिए नहीं है बल्कि बेवफाई भाइयों पर थोपे गए काला कानून को समाप्त कराने की है। नगर निगम द्वारा व्यवसायियों को प्रलोभन देना बताता है कि हमारी लड़ाई सफलता की ओर बढ़ रही है। सभा को सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश साईं, अजय कुमार पटेल, रुपेश पटेल, संजय मयंक एवं अभिषेक पटेल ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें…