मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग जनक सिंह टोला से पुलिस छापेमारी कर 366 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी शराब छोड़कर भागने में सफल रहे। थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जारंग जनक सिंह टोला निवासी मुन्ना साह के घर में छापेमारी की गई। जहां पांच बोरे में रखे 346 बोतल 180 एमएल एवं दो कार्टून में रखे 750 एमएल का 20 बोतल विदेशी बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया की जब्त की गई विदेशी शराब हरियाणा से मंगाई गई थी। वहीं छापेमारी के लिए पहुंचें पुलिस की गाड़ी देख सभी कारोबारी भागने में कामयाब रहे। बताया की एक महिला समेत तीन शराब कारोबारियों को चिन्हित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया की इसके साथ जो भी संलिप्त शराब माफिया हैं, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें…