मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ मंदिर में गरीब भक्त अब एक रुपये में कर सकेंंगे सत्यनारायण भगवान की पूजा

Local news बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में गरीब श्रद्धालु अब मात्र एक रुपये के शुल्क मे मंदिर मे सत्यनारायण भगवान की पूजा कर सकेंगे। जो भक्त इस सुविधा का लाभ लेना चाहेंंगे उनको शपथपत्र लिखकर देना होगा कि वे इसके लिए निर्धारित राशि देने में सक्षम नहीं है।

यह निर्णय आज मंगलवार को गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। साथ ही बैठक में पूजा के लिए अधिकतम 101 रुपये की राशि निर्धारित की गई है। बैठक में न्यास समिति के उपाध्यक्ष अनुमंडलाधिकारी पूर्वी  ज्ञानप्रकाश, इंदु सिन्हा, सचिव एनके सिन्हा, कोषाध्यक्ष पुरेन्द्र प्रसाद समेत न्यास समिति सदस्य सुरेन्द्र सचान, गोपाल फलक, सुरेन्द्र कुमार, डा. संजय पंकज एवं अनिल कुमार धवन उपस्थित थे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सत्यनारायण पूजा के अवसर पर भक्तों को पूजन विधि की जानकारी के लिए मंदिर द्वारा श्री सत्यनारायण भगवान का पूजन एवं शिव भक्ति की एक-एक पुस्तिका भी दी जाएगी ताकि उन्हें पूजन विधि की जानकारी हो सके। बैठक में मंदिर की माकूल सुरक्षा व्यवस्था के लिए भूतपूर्व सैनिकों को प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया  गया। यह भी निर्णय लिया गया कि मंदिर मे निर्धारित पूजन राशि की रसीद के अलावे कोई भी राशि दक्षिणा के रूप मे नहीं ली जाएगी।

यह भी पढ़ें…

इस आशय की सूचना मुख्य स्थलों पर चस्पा किया जाए। सीसीटीवी सेवा को भी विस्तारित करने का  निर्णय लिया गया। मंदिर के सभी पुजारियोंं एवं नाई से वार्ता कर उन्हे बैठक के निर्णयों से अवगत करा दिया गया है। आज की बैठक में मंदिर मे कार्यरत पुजारियोंं  के मानदेय मे उल्लेखनीय वृद्धि के प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया।