मुजफ्फरपुर : अग्निवीरों की बहाली का हुआ विरोध, युवाओं ने टायर जलाकर और सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Local news बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। सेना की ओर से 4 साल के लिए युवाओं को अग्निवीर के तौर पर भर्ती करने  सम्बंधी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की घोषणा के दूसरे ही दिन इसका व्यापक विरोध शुरू हो गया है। मुजफ्फरपुर में   युवाओं ने रेलवे स्टेशन के पास चक्कर चौक पर हंगामा किया। युवाओं ने चक्कर चौक पर आग जलाकर रोड जाम कर दिया।

फिर यहां से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर चक्कर मैदान  जहां सेना में भर्ती के लिए रैली होती है। इसके अलावा चक्कर मैदान के पास गोबरसही चौक पर भी प्रदर्शन किया जा रहा है। सदर थाना के पास भगवानपुर गोलम्बर पर भी बड़ी संख्या में युवक जुटे हैं। वहां भी आग जलाकर एनएच 28 को जाम कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन उन्हें समझाने बुझाने में लगी है।

 प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि महज 4 साल के लिए भर्ती किया जाना रोजगार के अधिकार का हनन करना है। बता दें कि मंगलवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दिल्ली में इस स्कीम का ऐलान किया था। इस स्कीम के तहत  जिन युवाओं की उम्र 17 बर्ष 6 माह से अधिक और 21 साल तक की  होगी उन्हीं  युवाओं को अग्निवीर के तौर पर भर्ती किया जाएगा और उन्हें मात्र  4 साल के लिए नौकरी मिलेगी।

इनमें से ही 25 फीसदी युवाओं को आगे सेना में नियमित नौकरी के लिए चुना जाएगा और इसके लिए अलग से स्क्रीनिंग होगी। अग्निवीर के तौर पर काम करने के बाद सेवामुक्ति पर युवाओं को 11 लाख रुपये का एकमुश्त पैकेज देकर विदा किया जाएगा। इनका कहना है कि ऐसा करके सरकार उन्हें रोजगार के अधिकार से बंचित करना चाह रही है।

यह भी पढ़ें…