मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ी जाति उद्यमी योजनान्तर्गत उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा चयनित प्रतिभागियों को योग्यता संवर्धन हेतु 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
यह आयोजन खादी ग्रामोद्योग आयोग पटना के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ, सर्वोदयग्राम मुजफ्फरपुर के परिसर में किया गया है।इस प्रशिक्षण मे चुने हुए 40 युवा भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ भरत अग्रवाल ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में 40 प्रतिभागियों को उद्योगों के सफल संचालन, मार्केटिंग, आर्थिक एवं इसके गुणवत्ता वृद्धि, प्रबंधन के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने इस कार्यक्रम को रोजगार सृजन की दिशा में बहुत बड़ा कदम बताया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अभिनीश किशोर, शशांक श्रीवास्तव, उत्तर बिहार उद्यमी संघ, राजेश शाही, शिक्षाविद ने प्रशिक्षणार्थियों को विषयगत जानकारी देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग पटना के पदाधिकारी गोपाल सिंह, शंकर साहू, मुजफ्फरपुर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के मंत्री वीरेन्द्र कुमार, पवन सिंह, योगेश प्रसाद सिंह, लालबाबू प्रसाद सिंह, राजन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…