मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। श्रावणी मेला के तैयारियों से संबंधित बैठक आज मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कई अहम निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि 17 जुलाई 2022 को डीएन हाई स्कूल में 3:00 बजे अपराहन में श्रावणी मेले का उद्घाटन होगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उद्घाटन संबंधित सभी तैयारियां सात जुलाई के पूर्व मुकम्मल कर लें।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अब समय कम है, अतः सभी कमेटियां अपने अपने दायित्वों का निर्वहन निर्धारित समय के अंदर पूर्ण कर लेना सुनिश्चित करें।
आरसीडी, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाबा गरीब नाथ मंदिर तक जाने वाली सभी सड़कों के साथ-साथ शहर के अन्य सभी सड़कों को दुरुस्त करने की दिशा में त्वरित गति से कार्य करना शुरू कर दे दे। संबंधित विभागों द्वारा बताया गया कि इस दिशा में कार्य किया जा रहा है ।बताया गया कि फकुली से लेकर बाबा गरीब नाथ मंदिर तक कवांरिया पथ में मरम्मती का कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने -अपने क्षेत्र अंतर्गत सड़कों की मरम्मती के कार्य का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ने बताया कि अनुश्रवण किया जा रहा है। फकुली से लेकर मंदिर तक अतिक्रमित स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है।अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में शीघ्र ही कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी अपर समाहर्ता महोदय द्वारा दी गई।
बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ,विद्युत विभाग स्वास्थ्य विभाग ,पथ निर्माण विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को श्रावणी मेला को लेकर बनाये गए कार्य योजना के आलोक में कार्यो की गति तेज करने का निर्देश दिया गया। नगर निगम द्वारा कचरे के समुचित प्रबंधन करने के साथ शहर की साफ सफाई को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। नगर निगम के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि उक्त दिशा में कार्य शुरू कर दिए हैं। विद्युत विभाग को मेला आयोजन के दौरान विद्युत के समुचित प्रबंधन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में फकुली से रामदयालु तक फ्लैनक/सड़क का आवश्यक मरम्मत करने का निर्देश परियोजना निदेशक हाजीपुर को दिया गया था ताकि श्रद्धालु कावड़ियों को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। परियोजना निदेशक की अनुपस्थिति को देखते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। फकुली से बाबा गरीब नाथ मंदिर के सड़क के किनारे फ्लेंक पर आवागमन को सुगम बनाने हेतु मिट्टी बालू डालने का कार्य संबंधित पथ निर्माण विभाग के द्वारा किया जाएगा।
साथ ही फकुली से बाबा गरीब नाथ मंदिर तक सड़क के किनारे स्प्रिंकलर से पानी छिड़काव पीएचईडी केद्वारा किया जाएगा ।श्रद्धालु कांवरियों के जलाभिषेक हेतु मंदिर तक आने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ 77 एवं राष्ट्रीय उच्च पथ 102 पर यातायात नियंत्रण/ सुरक्षा के संबंध में आवश्यक व्यवस्था गठित समिति के पदाधिकारियों के द्वारा कराया जाएगा। कावरियों के लिए निर्धारित ठहराव स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाओं यथा:- शौचालय पेयजल और स्नानघर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए। अपर समाहर्ता ने बताया कि इस संबंध में प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है।
शीघ्र ही तीव्र गति से कार्य करते हुए नियत समय के अंदर कार्यों को मुकम्मल करा लिया जाएगा। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि फकुली लेकर रामदयालु तक और रामदयालु से लेकर मंदिर तक जितने भी सड़क किनारे विद्यालय महाविद्यालय हैं वहां विद्युत पेयजल और शौचालय की व्यवस्था के साथ फ्लेक्स संस्थापित करना सुनिश्चित करें।
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि फकुली से लेकर आगन्तुक काउंटर तक दो मोबाइल एंबुलेंस का परिचालन सुनिश्चित कराएंगे और दो मोबाइल एंबुलेंस बाबा गरीब नाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष के पास रखना सुनिश्चित करेंगे। अन्य सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वास्थ्य कैम्प की व्यवस्था की जाएगी। सभी प्रकार के दवाओं की उपलब्धता विशेषकर सर्पदंश की दवा उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।
बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन ने बताया कि इस दिशा में स्वास्थ विभाग द्वारा सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों को निर्देशित किया जा रहा है। निर्धारित समय पर सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे ।सभी ठहराव स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया गया।बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि बाबा गरीब नाथ मंदिर से 500 मीटर की परिधि में निजी रूप से किसी के भी द्वारा माइक एवं डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा।
निर्देश दिया गया कि विभिन्न सेवा दलों के द्वारा कांवरियों को सुविधा प्रदान करने के मद्देनजर जो कैंप लगाया जाता है , अनुमंडल पदाधिकारी उनकी सूची प्राप्त कर लें। तदनुसार उन्हें अनुमति देना सुनिश्चित करेंगे ।भीड़ नियंत्रण एवं यातायात नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक डीएसपी एवं एसडीओ पूर्वी को विशेष निर्देश दिए।सभी निर्देशों का अनुपालन की समीक्षा अगले बैठक में की जाएगी। सुरक्षा का माकूल प्रबंध किया जाएगा।
पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।श्रावणी मेला के अवसर पर पूर्ण रूप से अभेद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।द्वितीय एवं तृतीय सोमवार को भीड़ पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी/पुलिस अधिकारी ,पुलिस बल एवं बीएमपी की महिला बटालियन पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्त होंगे। सैप के जवान, एनसीसी एवं भारत स्काउट एवं गाइड के कैडेट्स भी तैनात किए जाएंगे।
एसडीओ पूर्वी को निर्देशित किया गया कि एनसीसी और स्काउट गाइड के साथ शीघ्र ही बैठक करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त बैठक में जिग-जैग का निर्माण, वाच टावर का निर्माण, नियंत्रण कक्ष की स्थापना संबंधित निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।जिलाधिकारी ने कहा कि ससमय श्रावणी मेला से संबंधित सभी तैयारियां मुकम्मल कर लें। इसमें किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें…
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन डॉ. अजय कुमार, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त विवेक कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबन्धन विकास कुमार, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व सारंग मनी पांडे, डीसीएलआर पश्चिमी एवं पूर्वी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, पीएचईडी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं बाबा गरीब नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी विनय पाठक उपस्थित थे।