मुजफ्फरपुर : आंधी-पानी बना आफत, कई घरों की उड़ी एस्बेस्टस वाली छत, देह तपाती धूप से मिली राहत

Local news बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। बुधवार की देर शाम आई तेज आंधी के साथ बारिश के बाद आज मौसम में नरमी रही। कल देर शाम आई तेज आंधी में कई लोगों के घर पर रखी एस्बेस्टस की छत उड गई। मौसम का मिजाज बदलते ही लोगों को गर्मी से कुछ राहत तो मिल गई है, पर आंधी पानी आफत बन गया है।

पिछले कई दिनों से आसमान से बरस रही आग के बीच मुजफ्फरपुर जिले में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया था। हाट-बाजार के लिए भी लोग रात को ही निकलते थे। गत बुधवार की शाम अचानक आई तेज आंधी के साथ बारिश के दौरान कई लोगों के घर पर रखे एस्बेस्टस तेज आंधी में उड़ गए। कुछ किसानों के खलिहान में रखा भूसा उड़ने की भी खबर है।

एतवारपुर ताज गांव निवासी सूरज चौधरी के खलिहान का छप्पर उड़ जाने से उसमें रखे भूसा बरसात के पानी में भीग कर खराब होने की भी खबर मिली है। वहीं रोशी गांव में रास्ते पर पेड़ गिर जाने से राहगीर का आना-जाना बाधित हो गया । ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर पेड़ को रास्ते से हटाया तब फिर से पहले की तरह आवागमन शुरू हुआ। लोहसरी पंचायत के लोहसरी गांव निवासी राकेश कुमार सिंह के घर पर रखे एस्बेस्टस को हवा में उड़ जाने से घर का सारा सामान भीग गया खाने पीने की समान भी बर्बाद हो गया।

बुधवार को आई आंधी पानी ने मानो लोसारी ग्राम वासियों पर आफत बनकर आई। भोरहां गांव निवासी संजय राय का दौनी किया हुआ मक्का बारिश के पानी में भीगने से नुकसान होने की बात कही है। बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। उस समय कुछ लोग सामानों की खरीदारी के लिए बाजारों में निकले हुए थे तो कुछ लोग घरों से बाहर निकलकर दरवाजे पर बैठे हुए थे। अचानक आंधी पानी शुरू होते ही लोगों के बीच कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल शुरु हो गया।

यह भी पढ़ें…

अपनी जान बचाने के लिए लोग घरों में भागने लगे। कुछ लोग बाहर में बांधे गए मवेशियों को भी खोलकर घर में करने लगे।दुकानों के छप्पर एवं मवेशियों का चारा उड़ जाने से आम लोगों तथा किसानों को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा तेज आंधी पानी के दौरान जिले में किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं पहुंचने की बात कहीं जा रही है।