मुजफ्फरपुर : छात्र-युवा उन्नत रुचि, संस्कृति के आधार पर नियंत्रित और अनुशासित होकर दीर्घस्थाई आंदोलन का निर्माण करें- अरुण कुमार सिंह

Local news Politics बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा लाई गयी सेना भर्ती बोर्ड में अग्निपथ स्कीम को लेकर छात्रों और युवाओं में जबरदस्त उबाल है। इस सम्बंध में आज गुरुवार को मोतीझील स्थित एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी के बिहार राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छात्रों-युवाओं का उबाल आकास्मिक नहीं है। केंद्र एवं राज्य सरकार के लाखों पद खाली पड़े हैं। भर्तियां बंद है। लाखों लाख छात्र और युवा बेरोजगार हैं। यह स्वतःस्फूर्त उबाल उसी का परिणाम है। हम केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि स्थाई प्रकृति के सभी पदों पर स्थाई नियोजन किया जाए। सरकार जिन्हें रोजगार मुहैया नहीं कराती है तो उन्हें जीने लायक बेरोजगारी भत्ता दे।

उन्होनें आम छात्र- युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आगजनी और तोड़फोड़ के रास्ता से आंदोलन कमजोर होगा। इसलिए उन्नत रुचि- संस्कृति के आधार पर नियंत्रित व अनुशासित दीर्घ स्थायी आंदोलन की ओर आगे बढें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के मुजफ्फरपुर जिला कमिटी सदस्य काशीनाथ सहनी, मोहम्मद इदरीश एवं आशुतोष कुमार भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…