मुजफ्फरपुर : तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर बोला हमला, कहा-यहां सरकार नहीं,सर्कस चल रहा है

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज एनडीए सरकार पर खूब हमलावर रहे। नेता प्रतिपक्ष ने बिहार की एनडीए सरकार को सर्कस बताते हुए कहा कि यहां सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। बिहार के एक मंत्री कुछ बोल रहे हैं तो दूसरे मंत्री कुछ बोल रहे हैं। माझी जी का कुछ अलग ही बयान है तो साहनी जी अलग राग अलाप रहे हैं।

सभी लोग मिलकर कहते हैं कि आरजेडी केवल एक व्यक्ति विशेष की पार्टी है। उन्होने आरजेडी को बिहार की शोषित- पीडित जनता के हित मे काम करने वाली पार्टी बताती हुए कहा कि हमारी पार्टी का जनाधार बडा व्यापक है। उन्होने अपनीही इस दावे को आंकड़ों के माध्यम से सिद्ध करते हुए कहा कि हमको विधानसभा में कुल वोट 1 करोड 56 लाख वोट मिला। और एंनडीए गठबंधन को मिला एक करोड़ 56 लाख 12 हजार वोट, धह भी चोर दरबाजे से। हमारे गठबंधन और एनडीए के वोट मे सिर्फ 12 हजार का अंतर है।

उन्होने वोट प्रतिशत का आंकडा देते हुए कहा, हमको पहले जो 20: से 25 प्रतिशण वोट मिलता था वह अब बढकर 44.5 प्रतिशत मिलने लगा है। इससे यह साबित होता है की हर जाति धर्म, और हर वर्ग के लोगों ने पढ़ाई, लिखाई, दवाई और कमाई के लिए राष्ट्रीय जनता दल पर भरोसा जताया है और राष्ट्रीय जनता दल को वोट किया है। उन्होने कह, गरीबी और बेरोजगारी आज हर जाति में है। ऊंची जाति मे भी और निम्न जाति मे भी।

बेरोजगारी भुखमरी की समस्या हर जाति धर्म और वर्ग के लोगों में है। बेरोजगारी कोई जात देख कर नहीं आती। आज तो जो सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा है वही सबसे ज्यादा बेरोजगार है। इस समस्या पर अब हमारे मुख्यमंत्री जी कहते हैं मुझे तो पता ही नहीं इतनी बड़ी संख्या में लोग विदेश जाते हैं। उन्होने मुख्रमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, मुख्यमंत्री जी जब आपको अपने राज्य की स्थिति नहीं पता, यहां की दशा के बारे में आप नहीं जानते हैं तो आप बिहार की वर्तमान हालात के भार में भी नहीं जानते।

आपको यह भी जानकारी नहीं कि यहां के बच्चे दिल्ली, पूना और अन्य जगहों पर भी पढ़ने जाते हैं। मुख्यमंत्री जी जानते हैं कि नहीं कि हमारे यहां के छात्र कोटा भी पढ़ने जाते हैं। पढ़ाई, दवाई, और कमाई के लिए आज भी लोग बाहर जाते हैं। तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर में आज एमाइटी म आयोजन जित एक सभा में बोल रहे थे। वे विधानपरिषद सीट से अपने दल के प्रत्याशी शंभू सिंह के नामांकन पत्र दाखिल करने के अवसर पर मुजफ्फरपुर आए थे।

सभा की अध्तक्षता जिला राजद अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने की। सभा को अंन्य लोगों किया अलावा गायघाट विधायक निरंजन राय ,मीनापुर विधायक मुन्ना यादव, कांटी विधायक इसरायल मंसूरी, कुढनी विधायक अनिल सहनी, पूर्व मंत्री रमई राम, पूर्व विधानपार्षद गीता देवी, गणेश भारती, पूर्व विधायक नन्द कुमार राय, डाकँटर मो. एकबाल शमी, जयशंकर प्रसाद यादव, माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़े…