मुजफ्फरपुर : हाईवे की रेलिंग से टकराकर पलटा चावल लदा ट्रक, चालक हुआ जख्मी

Local news बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। बिहार से राजस्थान जा रहा चावल लदा ट्रक आज अहले सुबह दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस ट्रक से 30 टन से अधिक अरवा चावल राजस्थान ले जाया जा रहा था। ग्रामीणों की माने तो इतनी भारी मात्रा में अरवा चावल राजस्थान जा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए कि इतना सारा चावल बिहार से ट्रक में भरकर राजस्थान क्यों ले जाया जा रहा था।

ट्रक पर 30 टन से अधिक का चावल लोड है जिसकी कीमत 5 से 8 लाख बताई जा रही है। ट्रक के आगे का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। केबिन में फंसे खलासी को ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया स्थानीय क्लीनिक में चिकित्सीय उपचार के लिए भर्ती कराया। ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन की सहयोग से खलासी की जान बची।

बोचहां थाना अन्तर्गत मुजफ्फरपुर दरभंगा रोड पर सरफुद्दीनपुर फ्लाईओवर के समीप आज सुबह करीब 4:30 बजे 18 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे की रेलिंग से टकराते हुए रोड पर ही पलट गया। ट्रक का सभी चक्का ऊपर हो गया। हाईवे पर पलटने से कई घंटे यातायात बाधित रहा। रात्रि गश्ती कर रहे दरोगा सुरेंद्र प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मॉर्निंग वॉक कर रहे ग्रामीणों की सहयोग से घायलों को चिकित्सीय उपचार के लिए स्थानीय क्लीनिक में भर्ती कराया।

सकरी जिला नीमका थाना, राजस्थान के रहने वाले ट्रक चालक सुभाष चंद्र सैनी ने बताया पंडोल राइस मिल से चावल लेकर राजस्थान जा रहे थे। रास्ते में एक जानवर आ गया था जिसे बचाने में गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ते ही पलट गई जिसमें साथ बैठे खलासी अमर चंद्र घायल हो गया ।चालक हाथ में भी गंभीर चोटे आई है। थाना अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया चावल के पेपर की जांच कर चावल को छोड़ दिया गया है ।वहीं ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें…