मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। जन विकास मोर्चा कार्यालय में मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कुमार के अध्यक्षता में आज छोटे एवं मझोले दुकानदारों की एक बैठक आयैजित की गई। बैठक में कहा गया कि गत नौ जून को नगर निगम की मनमानी ट्रेड लाइसेंस, पानी टैक्स, सफाई टैक्स के खिलाफ सफलतापूर्वक बंद के बाद मोर्चा की जवाबदेही और बढ़ गई है।
इसलिए मोर्चा अब अंतिम और बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी करेगा। मोर्चा के महासचिव आनंद पटेल ने कहा कि जान दे देंगे परंतु दोहरी टैक्स वाला काला कानून ट्रेड लाइसेंस, पानी टैक्स, सफाई टैक्स को समाप्त कराए बिना पीछे नहीं हटेंगे। इसके लिए 10 दिनों का समय सरकार और नगर प्रशासक को दिया जाना चाहिए। 10 दिनों में यदि यह काला कानून नहीं हटाए गए तो 27 जून से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे।
बैठक मे सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि नगर निगम के बाद नगर प्रशासक का हमला सीधे नगर पंचायत पर होगा। इसलिए नगर पंचायतों को भी अनिश्चितकालीन अनशन में शामिल कराने के लिए संगठन प्रखंड स्तर पर सभी नगर पंचायत के दुकानदारों को संगठित कर आंदोलन को मजबूत बनाने की दिशा मे प्रयास करे। रुपेश पटेल ने कहा, यह काला कानून अंग्रेजो के कानून से भी ज्यादा खतरनाक है। इसके खिलाफ अंतिम दम तक लडना होगा।
मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि नगर निगम में मेयर ,उपमेय को कोई ताकत नहीं दिया गया है । उन्होने आरोप लगाया कि मेयर पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के हाथों की कठपुतली बने रहे। उन लोगों ने कभी मेयर और उप मेयर को संपूर्ण अधिकार मिले, उनके हाथों में ताकत मिले, यह काम नहीं किया ।यही कारण है कि आज एसे काले कानून का सामना छोटे एवं मझोले दुकानदारों को करना पर रहा है। हमारी लड़ाई केवल नगर प्रशासक से नहीं है, हमारी लड़ाई सरकार से भी है।
यह भी पढ़ें…