नालंदा : टीकाकरण पर जागरूकता बढ़ाने के लिए जिले में होगा आहूजा मेगाफोन और ज्यूकबॉक्स का वितरण

बिहार बिहारशरीफ

— नालंदा जिले के लिए 14 मेगाफोन एवं 4 ज्यूकबॉक्स का हुआ आवंटन

बिहारशरीफ, अविनाश पांडेय: नियमित और कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कई स्तर पर प्रयास कर रहा है। जिले में कई तरह के जागरूकता अभियान समय समय पर चलाये जा रहे हैं और लोगों को आगे आकर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अब नियमित एवं कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मेगाफोन और ज्यूकबॉक्स का भी इस्तेमाल किया जायेगा।

इस संबंध में राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी जिलों के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। पत्र के साथ जिलावार आवंटित आहूजा मेगाफोन और ज्यूकबॉक्स की सूचि भी संलग्न है।
जारी पत्र में बताया गया है कि जिला प्रतिरक्षण कार्यालय, सोशल मोबलाइजेशन समन्वयक कार्यालय, जिला स्वास्थ्य समिति एवं एक मॉडल टीकाकरण केंद्र में एक-एक ज्यूकबॉक्स दिया जा रहा है।

वहीँ जिला के जिला प्रतिरक्षण कार्यालय, सोशल मोबलाइजेशन समन्वयक कार्यालय एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अलावा जिला के बिहारशरीफ शहरी, बिहारशरीफ ग्रामीण, बिंद, चंडी, करायपरशुराय, कतरीसराय, परवलपुर, राजगीर, सरमेरा एवं सिलाव प्रखंडों में आहूजा मेगाफोन उपलब्ध कराया जा रहा है।

जल्दी शुरू होगा मेगाफोन और ज्यूकबॉक्स का वितरण एवं इस्तेमाल- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले को आवंटित मेगाफोन और ज्यूकबॉक्स जिला को प्राप्त हो चुके हैं। सूचिवार प्राप्त मेगाफोन और ज्यूकबॉक्स का वितरण शुरू किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इससे जनमानस के बीच टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी।