नालंदा : बाइक सवार अपराधियों ने अधेड़ को मार दी गोली, गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी

नालंदा बिहार बिहारशरीफ

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। अब नालंदा जिले में अपराधी चलते-फिरते लोगों पर गोलियां चला रहे हैं। पुलिस का खौफ नहीं है। शुक्रवार को बाइक सवार 2 बदमाशों ने एक अधेड़ को गोली मार दी। घटना नालंदा जिले के कतरी सराय थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव के सकरी नदी पुल के समीप घटी। 62 वर्षीय जख्मी शंभू प्रसाद को इलाज के लिए अस्पताल लाएं। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया।

गोली अधेड़ के हाथ की अंगूली में लगी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। जख्मी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह सब्जी खरीदने बाजार जा रहे थे। पुल के समीप एक ग्रामीण से बात कर रहे थे। उसी दौरान पिंटू कुमार, सन्नी कुमार बाइक पर सवार हो आया और गोली मार दी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मुरारी के इशारे पर बदमाशों ने उन्हें गोली मारी। पूर्व के रंजिश में घटना का आरोप है। थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि तीन बदमाशों को आरोपित कर केस दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। अधेड़ मामूली रूप से जख्मी हुए हैं।

यह भी पढ़ें…

https://beforeprint.in/news/bihar-news/sitamarhi-mining-task-force-meeting-held-under-the-chairmanship-of-dm/