नालंदा : बड़े आपराधिक घटनाओं को लेकर तस्करों के माध्यम से मंगाया गया कारतूस व पिस्टल लगा पुलिस के हाथ

नालंदा बिहार

.कंट्री मेड पिस्टल,सिक्सर,मोजर व 28 जिंदा कारतूस बरामद
.दीपनगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे रेडिंग टीम का गठन
.संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी

बिहारशरीफ, अविनाश पांडेय। नालंदा जिले की दीपनगर थाने की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है बड़े आपराधिक घटनाओं को लेकर तस्करों के माध्यम से मंगाया गया कारतूस व पिस्टल हाथ लगा है। पुलिस ने एक साथ एक कंट्री मेड पिस्तौल एक पिक्चर दो मोजर के अलावे 28 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस को यह कामयाबी दीपनगर थाना क्षेत्र के गरीबपुर गांव में मिली। इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गरीब पुर गांव के एक मकान में भारी मात्रा में हथियार व कारतूस जमा किया गया है। इंटेलिजेंस विंग ने संभावना व्यक्त की कि यह कारतूस व हथियार से किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा सकता है। पुलिस ह्यूमन इंटेलिजेंस को साथ रखकर तफ्तीश में जुट गई है। थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि गरीब पुर गांव निवासी किशन कुमार के घर से यह हथियार व कारतूस बरामद किया गया है।

इतने भारी मात्रा में कारतूस की बरामदगी के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। दबी जुबान से ही सही लोग कह रहे हैं कि किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने को लेकर हथियारों का जखीरा इकट्ठा किया जा रहा था। हालांकि दीपनगर थानाध्यक्ष इस संबंध में किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान मीडिया को नहीं दिया है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी संभावनाओं को प्राथमिकता के आधार पर रखकर पुलिस जांच कर रही है।

थानााध्यक्ष ने बताया कि किशन कुमार के पुत्र विधिविरुद्ध किशोर को निरुद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस मामले में पुलिस मानकर चल रही है कि हथियार व कारतूस किसी तस्कर के माध्यम से ही मंगाए गए। इस विषय बिंदु पर भी तफ्तीश तेज कर दिया गया है।

फिलहाल 2 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी का नेतृत्व दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने दावे के साथ कहा कि निकट भविष्य में हथियार व कारतूस से संबंधित सभी मामले स्पष्ट हो जाएंगे।