बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को हवाई मार्ग से बिहारशरीफ पहुंचे। सीएम का हेलीकॉप्टर शहर के नालंदा कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा, जहां से मुख्यमंत्री दिवंगत डॉ. अशोक कुमार वर्मा के आवास बारादरी दायरा पहुंचे और उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
स्व. वर्मा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सलाहकार व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मनीष कुमार वर्मा के पिता थे। सीएम दिवंगत के परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत अन्य जदयू नेता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा था। सड़क पर जगह-जगह सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। दिवंगत के आवास भी हर आने-जाने वालों की जांच की जा रही थी। शहर में ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद थी। नालंदा कॉलेज से सीएम वाहन द्वारा दायरा अजीज पहुंचे।
सीएम के आगमन के पहले उनका सुरक्षा दस्ता पहुंच चुका था। पुण्यतिथि में शामिल हो मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम के दौरान डीएम शशंका शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…