नालंदा : सिविल सर्जन ने बच्चों को दवा पिलाकर किया मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्घाटन

नालंदा बिहार बिहारशरीफ

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। उन सभी 2 वर्ष आयु के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को जो किसी कारण वश नियमित टीकाकरण से वंचित हैं, टीकाकृत करने के उदेश्य से सोमवार 7 मार्च से जिले में मिशन इन्द्रधनुष 4.0 कार्यक्रम के पहले चरण की शुरुआत की गयी है। अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार द्वारा बिहारशरीफ़ प्रखण्ड आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 74 पर बच्चों को दवा पिलाकर किया गया।

इसके साथ ही उन्होने कार्यक्रम क संबंध में मौजूद टीकाक्रमियों को आवश्यक निर्देश दिये और समुदाय को अपील की की 2 साल से नीचे के बच्चों और गर्भवतियों को कार्यक्रम का लाभ उठाने में सहायता करें। कार्यक्रम में जिला अपर मुख्य चिकित्सापदाधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह, यूनिसेफ़ के चन्द्रभूषण, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी बिहारशरीफ़, आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका, और एएनएम सहित टिककर्मी भी उपस्थित थे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कार्यक्रम के पहले दिन 68 टीकासत्रों पर 739 बच्चों व 118 गर्भवतियों का टीकाकरण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने बताया मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के पहला चरण सात दिनो तक चलाया जाने वाला है। चरण के पहले दिन सोमवार को जिले में कुल 68 टीका सत्रों का संचालन हुआ जिसके अंतर्गत जिले में कुल 739 बच्चों और 118 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया गया।

जबकि पूरे अभियान के दौरान जिले में कुल 358 टीका सत्र चलाये जाएंगे।जिससे 2 साल से नीचे आयु के कुल 3996 बच्चों और 666 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य है।उन्होने बताया अभियान की सफलता के लिए जिले के दूर दराज के क्षेत्रों मे टीका सत्रों के संचालन पर विशेष ध्यान दिया गया है। साथ ही सभी प्रखण्डों में नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चे व गर्भवती माताओं को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकृत करने की पहल की गयी है।

ताकि नियमित टीकाकरण के दौरान टीका से वंचित दो साल से कम उम्र के बच्चे व सभी गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के दायरे में लाया जा सके।इस अभियान का दूसरा चरण चार अप्रैल व तीसरा चरण दो मई से आरंभ होगा। इंद्रधनुष कार्यक्रम गंभीर रोगों से बचने में मददगार सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने बताया, नियमित टीकाकरण के दौरान छूटे दो साल तक के छोटे बच्चे व गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किये जाने के उद्देश्य से मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का सफल संचालन बेहद महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में नियमित टीकाकरण की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इसमें अपेक्षित सुधार के लिहाज से मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम बेहद उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताएं व छोटे उम्र के बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिये पूर्ण टीकाकरण जरूरी है। अभियान की सफलता को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर हर स्तर पर इसके अनुश्रवण व निरीक्षण का इंतजाम किया गया है। अभियान से जुड़ी उपलब्धियों की हर दिन समीक्षा की जानी है। ताकि बेहतर उपलब्धि सुनिश्चित करायी जा सके।

यह भी पढ़ें…