नालंदा : राजगीर में कांग्रेस पार्टी का दो दिवसीय जन संकल्प शिविर संपन्न, पार्टी अध्यक्ष दिलीप कुमार ने जताया आभार

बिहार बेगूसराय

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: कांग्रेस का जन संकल्प शिविर 2 जून को संपन्न हो गया। जन संकल्प शिविर की बड़ी जिम्मेवारी कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष दिलीप कुमार को सौंपी थी राजगीर के कन्वेंशन हॉल में आयोजित इस दो दिवसीय जन संकल्प शिविर को लेकर बड़ी तैयारियां की गई थी शुक्रवार को जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह बिहार प्रभारी भक्त चरण दास , बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा एवं सह प्रभारी बृजलाल खबरी के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपने जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सफल जन संकल्प शिविर का संचालन एवं आपसी समन्वय के लिए बधाई दिया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं एवं जिलाध्यक्षों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जन संकल्प शिविर कांग्रेस पार्टी का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम था। जिसमे छह मुद्दों पर विशेष रुप से चर्चा की गई। जिसमें प्रथम राजनीतिक मुद्दा दूसरा कृषि एवं किसानों का मुद्दा तीसरा युवा एवं बेरोजगारी का मुद्दा चौथा सामाजिक न्याय का मुद्दा पांचवा संगठन का मुद्दा एवं छठा आर्थिक मुद्दा था। मुख्य रूप से इसी पर आपसी समन्वय बनाकर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया।

सभी छह मुद्दों पर सभागार में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों जिलाध्यक्षों एवं वरीय नेताओं के द्वारा हाथ उठाकर प्रस्ताव को पारित किया गया। इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को चाहे वे बड़े नेता हों या छोटे सभी को एकसमान अवसर परिचर्चा में दिया गया और उनके मुद्दे को भी प्रस्तावना में लाकर उसपर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने खास करके जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, अमोद कुमार पाठक, मुन्ना पांडेय, अश्विनी गौरव, उदय कुशवाहा, महताब आलम गुड्डू राजीव कुमार, सौरभ कुमार, राजीव रंजन कुमार , रानी देवी, मोनी देवी, संजू पांडेय, मोहम्मद उस्मान गनी एवं दर्जनों अन्य कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक हमारे जिले में कांग्रेस पार्टी के समर्पित ऐसे कार्यकर्ता हैं तब तक हम लोग किसी भी कार्यक्रम को करने में सक्षम हैं, जिलाध्यक्ष ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष से मांग करते हुए कहा कि निकट भविष्य में ही हम लोगों को इससे भी बड़ी कार्यक्रम की जिम्मेवारी राजगीर के बड़े कन्वेंशन हॉल में राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को बुलाकर बड़ा सम्मेलन करने का अवसर प्रदान किया जाए। नालंदा जिला कांग्रेस कमिटी तन मन धन से इस तरह के कार्यक्रम को सुचारु रुप से करने में अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगी।