-विभागीय प्रयास व अभिभावकों की जागरूकता से बढ़ रहा टीकाकरण स्तर
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण का प्रसार अभी भी चालू है, वही इसे नियंत्रण में लाने की विभागीय चेष्टा भी पूरे दम ख़म से चल रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रही अन्य सुविधाओं व योजनाओं के साथ साथ कोविड टीकाकरण को लेकर भी गंभीरता बरती जा रही है। नतीजतन हर आने वाले दिन के साथ जिले की सम्पूर्ण आवादी का एक अहम हिस्सा टीकाकृत होकर कोरोना संक्रमण के प्रभाव से दूर होता जा रहा है। विशेष तौर पर फिलहाल 12+ से 14 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण को सफल बनाने के लिए बच्चों और अभिभावकों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।
अस्थावां प्रखण्ड रह रहा अव्वल : जिला मूल्यांकन व अनुश्रवण अधिकारी अमित द्वारा प्राप्त 7 अप्रैल तक के आंकड़ों के अनुसार 12+ टीकाकरण में प्रखण्ड अस्थावां 54.3 प्रतिशत टीकाकरण के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है जबकि प्रखण्ड नगरनौसा 50.1 प्रतिशत के साथ दूसरे तथा 49 प्रतिशत के साथ थरथरी तीसरे स्थान पर है। गौरतलब है की 12+ बच्चों के पहले डोज़ का लक्ष्य अस्थावां में 8634, नगरनौसा में 4977 व थरथरी में 3578 है।
विदित हो की राज्य सरकार ने सबसे पहले सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को टीकाकृत करने का निर्देश जारी किया है। जिसके बाद निजी स्कूलों में शिविर लगाने के लिए गाइडलाइन्स जारी किए जाएंगे। जिसको देखते हुए 12 से 14 साल के बच्चों के अभिभावक जागरूक हों और अपने बच्चों को टीका दिलाएं। कोरोना के खिलाफ यह टीका ठीक उसी प्रकार से काम करता है, जिस प्रकार से पांच साल तक के बच्चों को 12 जान लेवा बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीका दिया जाता है।
जिला में टीकाकरण स्तर पर एक नजर : आंकड़े बताते हैं की सात अप्रैल तक जिले में जहां 15+ किशोर टीका करण में पहले डोज़ के कुल लक्ष्य 223589 के विपरीत 156549 टीका करण के साथ 70.02 % और दूसरे डोज़ के लक्ष्य 144746 के विपरीत 101423के साथ 70.07 % से भी अधिक का लक्ष्य हाशील हो चुका है, वहीं 11489 स्वास्थ्य कर्मी, 6002 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 19977 वुजुर्गों ने अपना बूस्टर डोज़ लेलिया है। यदि 12-14 वर्ग के बच्चों की बात की जाय तो 152022 लक्ष्य के विरुद्ध अब तक जिले में 50648 से अधिक बच्चों को टीका लगाया जा चुका है।
बच्चों के टीकाकरण ध्यान देने योगी बातें :-
• टीकाकरण कक्ष में एक समय में केवल एक ही बच्चे का प्रवेश होगा
• प्रतीक्षा, टीकाकरण एवं 30 मिनट के अवलोकन के लिए अलग-अलग कमरे का होगा प्रबंध
• टीकाकरण की प्रतीक्षा करने वाले बच्चों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था तथा वहां लंबी लाइन नहीं लगायी जाये
• खाली पेट में बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जाये
• माहौल तनावमुक्त रखने के लिए बच्चों के अवलोकन कक्ष में खेल, मनोरंजन आदि का व्यवस्था की हो
अभी भी रहें सतर्क, संक्रमण खत्म नहीं कम हुआ : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी का ने कहा हालांकि जिले में कोरोना संक्रमण काफी कम हुआ है। लेकिन अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसलिए अभी भी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि लोग मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।
यह भी पढ़ें…