बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: शराब के खिलाफ दीपनगर थाना पुलिस ने अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। जहां से 3 शराब तस्करों को 7 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बातों की जानकारी इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने दी।
उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में चुलाई शराब का निर्माण एवं उसे बेचने का काम किया जा रहा है। सूचना के बाद हमारे नेतृत्व में गठित एक विशेष छापेमारी टीम द्वारा संबंधित ठिकानों पर छापेमारी करके 7 लीटर चुलाई शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि निकट भविष्य में कई और गिरफ्तारियां होंगी। गिरफ्तार शराब तस्करों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में शराब से संबंधित कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। यह छापेमारी थानाध्यक्ष क्षेत्र के ग्राम राणा बिगहा से चंद्रिका चौधरी पिता बैजू चौधरी को घर के कमरे से 02 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर घर के कमरे को शील किया गया है।
ग्राम मेहनौर भट्टा के पास से मनोज कुमार पिता बासो यादव ग्राम बिजवनपर थाना दीपनगर को 05 लीटर देसी चुलायी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। ग्राम काको बिगहा मघङा से शराब के नशे में हंगामा करते हुवे ब्राहिल कुमार उर्फ नीतीश कुमार पिता बिलेंद्र यादव ग्राम काको बिगहा को गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब से संबंधित किसी तरह की गुप्त सूचना कोई भी व्यक्ति उनके सरकारी मोबाइल नंबर 9431822191 दे सकते हैं। संबंधित व्यक्तियों के नाम एवं पते गुप्त रखे जाएंगे। उन्होंने आम लोगों से शराब के खिलाफ जागरूकता फैलाने की भी अपील की है।
यह भी पढ़े…