नालंदा : उत्पाद अधिनियम के तहत जप्त वाहनों एवं भवन व परिसरों के शास्ति भुगतान के आधार पर विमुक्ति, राज्यसात एवं नीलामी को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: उत्पाद अधिनियम (संशोधित) के तहत जिला में जप्त किये गए वाहनों, भवन व परिसरों को शास्ति के भुगतान के आधार पर विमुक्त किये जाने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत जिला में अब तक 69 भवन व परिसर तथा 39 वाहनों को शास्ति भुगतान के आधार पर सक्षम न्यायालय द्वारा विमुक्त किया … Continue reading नालंदा : उत्पाद अधिनियम के तहत जप्त वाहनों एवं भवन व परिसरों के शास्ति भुगतान के आधार पर विमुक्ति, राज्यसात एवं नीलामी को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक