बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। दो दिन पूर्व ही नालंदा एसपी ने अपने क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण को लेकर कड़ी चेतावनी दी थी। ठीक इसके विपरीत अपराधियों ने अपराध की बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। शनिवार की सुबह बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक किसान की गोली मार कर जान ले ली। अपराधियों ने काफी करीब से किसान के चेहरे व सिर में छह गोलियां मारी।
वारदात नालंदा जिले हरनौत थाना क्षेत्र के गोखुलपुर ओपी क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप घटी। सुबह की सैर पर निकले थे किसान, प्रतिदिन की भांति किसान हरनौत थाना क्षेत्र के भाथा गांव निवासी अभिचरण यादव के पचास वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर प्रसाद सुबह की सैर को निकले थे। जैसे ही वह बोधनगर बजरंग बली मंदिर के पास पहुंचे कि अचानक बाइक सवार अपराधियों ने काफी करीब से उनके चेहरे व सिर पर ताबड़तोड़ 6 गोलियां दाग दी।
गोली लगने के तत्काल बाद उनकी मौत मौके पर हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र डिंपल कुमार ने सदर अस्पताल में बताया कि उन्हें घटना की सूचना करीब 7:00 बजे के आसपास मिली। पुत्र का कहना है कि किन वांछित तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है इससे पूरा परिवार अनभिज्ञ है।
त्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार अपराधियों ने ही चंद्रशेखर प्रसाद पर गोलियां चलाई थी। रहते थे ससुराल में, किसान चंद्रशेखर प्रसाद शाहपुर गांव स्थित अपने ससुराल में रहते थे। उनका कोई साला नहीं था। परिजनों का कहना है कि वह प्रतिदिन मॉर्निंग वाकिंग के लिए निकलते थे। अपराध का स्वरूप यह बताता है कि किसी पेशेवर अपराधियों के गिरोह द्वारा हत्या की यह घटना घटित की गई। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
अपराधियों की मंशा किसान की हत्या कर देनी थी। इसी को लेकर अपराधियों ने किसान के चेहरे एवं सिर पर ही गोलियां दागी। पुलिस मृतक के परिजनों से विशेष जानकारी लेने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि निकट भविष्य में हत्या से जुड़े तमाम पहलुओं को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। इसमें संलिप्त सभी तरह के अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसको लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें…