नालंदा : आग ने मचाई तबाही, स्कूली वाहन व सरकारी अस्पताल के दवा भंडार में लगी आग

बिहार

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: भीषण गर्मी से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त है। अगलगी की घटनाएं भी तेज होने लगी हैं। बुधवार को अगलगी की दो घटनाएं जिले के हरनौत प्रखंड में घटी। हालांकि इस घटना में किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। समय रहते फायर बिग्रेड के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।

पहली घटना हरनौत के बस्ती गांव के रेलवे फाटक के समीप घटी। जहां अचानक एक स्कूली वाहन में आग लग गई। देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगा। घटना के वक्त वाहन में कोई भी स्टूडेंट मौजूद नहीं था। चालक एवं खलासी ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर बस में बच्चे होते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। स्कूली वाहन का चालक एवं खलासी बच्चों को उनके घर पहुंचा कर वापस लौट रहा था। इसी तरह हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दवा भंडार में अचानक आग लग गई।

जिससे हजारों रुपए मूल्यों की दबाए जल गई। बताया जा रहा है कि दवा भंडार में रखें रेफ्रिजरेटर में आई तकनीकी खराबी के बाद आग लगी। अगलगी की दोनों घटनाओं में फायर ब्रिगेड द्वारा काफी तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। लोगों ने बताया कि घटना के तत्काल बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी गई। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम किया। समय रहते अगर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची तो नुकसान कुछ और ज्यादा हो सकता था।

यह भी पढ़े…