नालंदा : राजगीर के कोणार्क टीवीएस शो रूम से चार बाइक सहित अन्य सामान की हुई चोरी का खुलासा, चोरी गई बाइक बरामद

ट्रेंडिंग नालंदा बिहार

— अंतरजिला चोर गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Biharsharif/ Avinash pandey: इसी माह 14 तारीख की रात बदमाशों ने राजगीर स्थित कोणार्क टीवीएस शोरूम से चार मोटरसाइकिल, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली थी। जिसकी लिखित शिकायत शोरूम के संचालक द्वारा राजगीर थाने में की गई।

घटना के महज 9 दिन के भीतर ही राजगीर थाने की पुलिस ने इस मामले में चार अंतर जिला चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी करते हुए चोरी की गई चार मोटरसाइकिल, एक ट्रॉली बैग, एक मॉनिटर चोरी किया गया सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर, डेल कंपनी का सीपीयू सहित 5 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद कर लिया। रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फस में राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने उक्त बातों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं चोरी किए गए मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान की बरामदगी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम में हमारे अलावा इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद,डीआईयू पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार, आलोक कुमार, ज्ञानरंजन, प्रभाकर कुमार झा सुजीत कुमार एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। कांड दर्ज होते हैं पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सामान की बरामदगी को लेकर कार्रवाई करना शुरू कर दिया। गुप्त सूचना एवं तकनीकी आधार पर राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक के द्वारा शनिवार की संध्या करीब 7:30 बजे थाना क्षेत्र के चमडिया गिरियक रोड पंचाने नदी डैम के फाटक के पास छापेमारी कर चोरी के मोटरसाइकिल के साथ चार अंतर जिला चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की।

गिरफ्तार होने वालों में खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार, नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी जयराम प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार उर्फ मिथुन, नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के कोनीपर गांव निवासी गनौरी पंडित का 20 वर्षीय पुत्र प्रहलाद कुमार एवं सिलाव थाना क्षेत्र के करियाना गांव निवासी सरयुग पासवान के 19 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार पासवान शामिल है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अंतर जिला चोर गिरोह का सरगना धनंजय कुमार खगड़िया जिले का रहने वाला है एवं उस पर खगड़िया, नवादा, नालंदा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं