बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एटीएम से हुई 33 लाख रुपए की चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में चार अपराधी पकड़े गए हैं। चोरी के 31.78 लाख रुपए की बरामदगी हुई है। दरअसल गुरुवार की संध्या पुलिस को सूचना मिली कि बिहार थाना क्षेत्र के गढपर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में कुछ घटना घटित हुई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एटीएम के कैश बॉक्स से सभी रुपए गायब थे। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को काट दिया गया था। कैमरे को तोड़कर नीचे रख दिया गया था। बैंक के पदाधिकारियों ने पुलिस को बताया कि इस एटीएम में लगभग 35 लाख रुपए थे।
एसपी ने की एसआईटी गठित
घटना के सफल उद्भेदन को लेकर नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने एक एसआईटी का गठन किया यह एसआईटी सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में गठित किया गया टीम में नगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के अलावे नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मुरली मनोहर आजाद जिला खुफिया इकाई के पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार सिपाही पंकज कुमार भारती राकेश कुमार मुकेश कुमार चंदन कुमार नवीन कुमार एवं राजा बाबू को शामिल किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम के सदस्यों के द्वारा सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी साक्ष्य तथा एटीएम में रुपया भरने वाली सीएमएस कंपनी के कर्मचारियों से गहराई से पूछताछ की गई। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि लोडिंग करने वाली सीएमएस कंपनी के संबंधित कर्मियों ने मछली मार्केट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा से घटनास्थल वाले एटीएम में 17 लाख रुपए डालने के लिए प्राप्त किया था। जिसे लगभग 2:00 बजे दिन में उक्त एटीएम में डालने के पश्चात एटीएम के पासवर्ड को पूर्व के योजना के अनुसार राकेश कुमार एवं मोनू कुमार को उपलब्ध करा दिया। दोनों अपराधी एटीएम में मोटरसाइकिल से पहुंच गए। अंदर घुसकर एटीएम का शटर बंद कर दिया।
अंदर में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को काटकर अमरजीत के माध्यम से प्राप्त पासवर्ड के सहारे एटीएम खोलकर उसमें रखे सभी कैश निकाल लिया। फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एटीएम का लॉक वाले कवर तथा कैमरे के तार काटने वाले कटर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हेलमेट सहित अन्य सामान को सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुंआ स्थित अभियुक्तों के घर से बरामद किया है। अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ की जा रही है। इनका अपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
- नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोगल कुआं निवासी संतोष कुमार के पुत्र अमरजीत कुमार (सीएमएस कंपनी का कर्मचारी)
2.सिलाव थाना क्षेत्र के दरियासराय गांव निवासी शिवबालक प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार (सीएमएस कंपनी का कर्मचारी)
3.सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगल कुंआ वाॅलीपर निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार
4.सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगल कुंआ निवासी अभय प्रसाद के पुत्र मोनू कुमार
यह भी पढ़े..