नालंदा : लग्जरी कार की डिक्की से बरामद हुई शराब की बड़ी खेप, एक गिरफ्तार

Local news नालंदा बिहार बिहारशरीफ

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। नालंदा में लग्जरी कार के ब्रांडेड शराब कनेक्शन का दीपनगर थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस का इंटेलिजेंस विंग से मिले इनपुट के आधार पर दीपनगर थाना पुलिस ने एक लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप बरामद की है। इस मामले में पटना जिले के बाढ़ का एक युवक गिरफ्तार किया गया है।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि निकट भविष्य में इंग्लिश शराब का बड़ा सिंडिकेट सलाखों के पीछे पहुंचेगा इसके लिए बड़े स्तर पर पुलिस कार्य कर रही है। गुरुवार को इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद को इसी तरह की एक खुफिया जानकारी हाथ लगी। जानकारी के आधार पर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद दल बल के साथ संबंधित स्थल पर वाहन चेकिंग में जुट गए। इसी बीच पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर एक लग्जरी कार का चालक गाड़ी को तेजी से भगाने लगा।

थानाध्यक्ष द्वारा थाना क्षेत्र के कोसुत पुल के पास उक्त लग्जरी कार को ओवरटेक कर रूकाया गया। कार की तलाशी के क्रम में 23 बोतल ब्रांडेड इंग्लिश शराब बरामद किए गए। जप्त सभी ब्रांडेड शराब दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य से निर्मित हैं। पुलिस ने कार के चालक पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव निवासी नवीन सिंह के पुत्र चंचल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाधक्ष ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार कार के चालक ने बताया कि लग्जरी गाड़ियों से किस तरह शराब की खेप एक दूसरे जगह पहुंचाई जा रही है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि कई ठोस जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है। निकट भविष्य में इससे जुड़ा एक बड़ा सिंडिकेट पुलिस के हाथ में होगा। इसको लेकर पुलिस बड़ी तैयारी कर रही है। एक प्रश्न का जवाब देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि ब्रांडेड शराब की तस्करी में लोकल कनेक्शन का हाथ नहीं हो। सभी बिंदुओं पर विस्तार से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें…