नालंदा : ब्रिलिएंट कान्वेंट स्कूल में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव वर्ष के लिए मेरी प्रतिज्ञा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Local news नालंदा बिहार बिहारशरीफ

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। स्थानीय ब्रिलिएंट कान्वेंट विद्यालय के सभागार में ओम शांति कुंज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के तत्वावधन में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव वर्ष के आलोक में मातृभूमि के लिए मेरी प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रजापिता ईश्वरीय ब्रह्मा कुमारी के बिहारशरीफ केंद्र की मुख्य अनुपमा दीदी ने बच्चों को अपने राष्ट्र के प्रति प्रतिज्ञा दिलवाई।

इस दौरान बच्चों ने मातृभूमि का सम्मान, सभी धर्मों के भाषाओं का सम्मान, सैनिकों का सम्मान, गुरुजनों का सम्मान, महिलाओं का सम्मान तथा नए स्वर्णिम युग के विकास के लिए सदैव तैयार रहने की प्रतिज्ञा ली। साथ ही अपने देश में जातिगत भ्रष्टाचार और आतंकवाद का खुलकर विरोध करने का प्रण लिया। इसके अलावा जल एवं बिजली की बचत करने की प्रतिज्ञा ली।

सबने अपने जन्मदिवस पर एक- एक पौधे लगाने का प्रण लिया। ब्रम्हाकुमारी से आयीं पूनम दीदी ने भी देश के प्रति निष्ठावान धैर्यवान कथा वैश्विक स्तर पर अपने राष्ट्र को और ऊंचाई पर ले जाने का प्रण दिलवाया। विद्यालय के निदेशक धनंजय सर ने इस समारोह में अपने ओजपूर्ण वाणी से बच्चों को आकृष्ट करते हुए कहा कि आज हमारे यह नौनिहाल बच्चे राष्ट्र के धरोहर हैं।

यही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र के नव भविष्य निर्माता बनेंगे। हम इनके नवचेतन मन में राष्ट्र के प्रति लगाव तथा प्रेम का भाव भरेें। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शशी भूषण कुमार ने उम्मीद जताई की विद्यालय के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ देश के प्रति दायित्वों का भी निर्वाहन करेंगे एवं देश का नाम आगे बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें…

विद्यालय के शिक्षक रंजय सिंह, पवन कुमार, किशोर कुमार पांडेय, नीतीश कुमार पाठक एवं सुदीप कुमार गांगुली उपस्थित रहे। सभा का समापन समारोह रंजन सिंह ने किया। शिक्षकों एवं बच्चों ने तिरंगे के साथ सेल्फी खिंचवाई और आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के जश्न को खूबसूरत बनाया।