नालंदा के 105 किसान सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फ़ॉर मिल्लेट, टनकुप्पा गया के लिए रवाना

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: पोषक अनाज की खेती के लिये राज्यस्तरीय परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत बिहारशरीफ अनुमंडल के पांच प्रखंड यथा नूरसराय, सरमेरा, बिन्द, रहूई एवं बिहारशरीफ एवं हिलसा अनुमंडल के नगरनौसा एवं चंडी प्रखंड के मिललेट कलस्टर के किसानो (प्रति प्रखंड 15-15 किसान) से कुल 105 किसानों को दो आरक्षित बस के द्वारा सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फ़ॉर मिल्लेट, टनकुप्पा, गया के लिए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बिहारशरीफ विजेश कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

किसान यहां लगे मडुआ, संवा, बाजरा, ज्वार की वैज्ञानिक विधि से खेती को देखेंगे और देख कर सिखने के बाद अपने अपने क्षेत्र में उक्त फसल की खेती की ओर अग्रसर होंगे। किसान परिभ्रमण कार्यक्रम मे सम्मलित होकर बहुत ही उत्साहित हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिये आत्मा नालंदा एवं जिला कृषि विभाग को धन्यवाद दे रहे है।

बताते चले की कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल के दूरदर्शी सोच एवं फसल विविधकरण के प्रयासों के परिणाम स्वरूप राज्य मे इस वर्ष मिलेट के खेती के लिये विशेष योजना प्रारंभ की गई ै। जिसमें किसानो को उन्नत बीज एवं उपादान के साथ साथ दो हजारर नकद राशि की सहयता भी दी जा रही है।

अविनाश कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा नालंदा के द्वारा बताया गया कि जिले के किसानों को द्वारा कलस्टर मे मिल्लेट की खेती के प्रति रुझान बढा है। इन फसलो मे बहुत ही कम पानी की आवश्यकता होती है और पोषक तत्वों की मात्र अधिक होती है। जिससे ये पोषक आनाज की मांग बाजार मे बहुत अधिक है। लेकिन उत्पादन मे कमी के कारण इसका मुल्य बहुत ही अधिक होता है।

ऐसे आनज की बाजार कीमत 100-150 रु प्रति किलो है। जिससे किसान अपने कम खेती योग्य भूमि मे अधिक आमदनी पा सकेगें। कार्यक्रम में टीम लीडर नंदलाल कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक, बिन्द एवं अमित कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नगरनौसा किसानो के साथ परिभ्रमण कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे और किसानो के साथ समन्वय स्थापित कर परिभ्रमण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक पुर्ण करेंगे।