— 40 स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, 10 जोनल दंडाधिकारी एवं 5 उड़नदस्ता दंडाधिकारी किये गए प्रतिनियुक्त
Biharsharif/Avinash pandey: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 69 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन 30 सितंबर को एकल पाली (12:00 बजे मध्याह्न से 2 बजे अपराह्न तक) में किया जाएगा। इस परीक्षा के आयोजन के लिए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 13788 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक होगी। परीक्षा हेतु अपराह्न 11:00 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षार्थियों के लिए किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ ले जाना पूर्णत: वर्जित रहेगा।
स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन हेतु इन परीक्षा केंद्रों 40 स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। साथ ही 10 जोनल -सह- गश्ती दल दंडाधिकारी एवं 05 उड़नदस्ता दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जो लगातार सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहकर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित कराएंगे।
परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06112- 235288 पर कार्यरत रहेगा। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में भी अलग से दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा के आयोजन से पूर्व अपर समाहर्त्ता द्वारा कर्पूरी भवन में सभी केंद्र अधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।
सभी पदाधिकारियों को आयोग द्वारा निर्गत दिशानिर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा तिथि को प्रातः 09:30 बजे निश्चित रूप से अपने-अपने आवंटित परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सभी केंद्र अधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।