नालंदा में ऑर्केस्ट्रा से 33 लड़कियां रेस्क्यू, 13 वर्ष की सबसे छोटी बच्ची भी शामिल

नालंदा

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: नालंदा में आर्केस्ट्रा से 33 लड़कियां रेस्क्यू की गई है। बचाव दल ने यहां से एक 13 वर्षीया बच्ची को भी बरामद किया है। रेस्क्यू की गई सभी लड़कियां मानदेय पर विभिन्न निजी कार्यक्रमों में गीत संगीत प्रस्तुत किया करती थीं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

रेस्क्यू की गईं लड़कियां यूपी, बंगाल, हरियाणा समेत अन्य राज्यों की रहने वाली हैं। खबर है कि राष्ट्रीय स्वयंसेविक संस्थान की शिकायत पर पुलिस ने इस तरह की कार्यवाही की है। इस मामले में एक महिला समेत चार आर्केस्ट्रा संचालक को हिरासत में लिया गया है. छुड़ाई गईं लड़कियों में सबसे छोटी लड़की की उम्र सिर्फ 13 साल है.

छोटे से कमरे में रहती थी सभी :

छापेमारी में में शामिल मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी को छोटे छोटे कमरों में रखा जाता था. आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा सबका अलग-अलग रेट तय किया गया था. किसी को 1300 रुपए, किसी को 1000 रुपए तो किसी को 700 रुपए प्रतिदिन देने का वादा कर बुलाया गया था.

मगर 6 माह बीत जाने के बाद भी इन लोगों को जब एक भी रुपए नहीं दिए गए तो इन लोगों ने अपने परिवार वाले से किसी तरह संपर्क कर अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद परिवार वालों ने एक एनजीओ के मदद से यहां तक पहुंचे. इन सभी नाबालिग लड़कियों से ऑर्केस्ट्रा में अश्लील डांस करवाया जा रहा था.

आर्केस्ट्रा संचालक पति पत्नी हुई गिरफ्तार:

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3 म्यूजिकल ग्रुप के संचालक को गिरफ्तार किया है. इसमें बबीता म्यूजिकल ग्रुप, बीआर म्यूजिकल ग्रुप और आशिकी बैंड शामिल है.पावापुरी निवासी रंजीत प्रसाद उर्फ राजू अपनी पत्नी बबीता के साथ मिलकर बबीता म्यूजिकल ग्रुप चल रहा था.