करायपरसुराय थाना के टॉप 10 दो क्रिमिनल्स चढ़े पुलिस के हत्थे
Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा पुलिस जिले के नाम चिन अपराधियों की सूची तैयार कर लगातार उनकी गिरफ्तारियां कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को नालंदा जिले के करायपरसुराय थाने के टॉप 10 की सूची में शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी करायपरसुराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा की गई।
यह जानकारी हिल्स एसडीपीओ सुमित कुमार ने दी उन्होंने बताया कि 17 जनवरी 2024 की संध्या पेट्रोलिंग के क्रम में कराए पर चुराया थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि कई कांडों में फरार चल रहे प्राथमिक कि अभियुक्त बैजू गोप तत्काल अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के मोड़ के पास देखा गया है।
सूचना के तत्काल बाद थाना अध्यक्ष करायपरसुराय दीपक कुमार दलबल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे। हालांकि पुलिस को देखकर अपराधी मौके से भागने लगा। जिसे के खदेङ कर पकड़ लिया गया। इसी तरह दूसरी सूचना के बाद थानाध्यक्ष डियावां मोड़ के समीप से प्राथमिक अभियुक्त मुलायम सिंह उर्फ अभियान कुमार उर्फ गोरका को पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास पाया गया है। इस छापेमारी में करायपरसुराय थानाध्यक्ष के अलावे करायपरसुराय के पुलिस अवर निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह सहित करायपरसुराय थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।