समस्त प्रदेशवासियों को महापर्व दीपोत्सव के पावन पर्व की असीम मंगलकामना: राजू दानवीर 

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: मीठी यादों से भरा त्योहार, आतिशबाजी से भरा आसमान, मिठाइयों से भरा मुंह, दीयों से भरा घर और मौज-मस्ती से भरा दिल। माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से, आपका जीवन हमेशा खुशियों और सफलताओं से भरा रहे।

यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए,आपके जीवन के सभी कष्टों का निवारण हो। दीपावली का संदेश है – अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का है। उन्होंन कहा कि दीपोत्सव का यह त्योहार प्रकाश और उन्नति का सूचक है जिसे हम सबों को खुशी-खुशी मनाना चाहिए त्यौहार में किसी को कोई परेशानी ना हो इसका भी ख्याल रखना है। 

अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि आइये इस प्रकाश रूपी जीवन को इस दीपावली से और उन्नति की ओर ले जाएं। ईमानदारी और मेहनत से अपना परिवार का समाज का एवं देश का नाम रोशन करें।